27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में महिला समेत दो की मौत

जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी.

सीतामढ़ी. जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. डुमरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह चौक व सुप्पी थाना क्षेत्र के ससौला गांव के पास हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव निवासी स्व दिनेश्वर मंडल की पत्नी शकुंती देवी(70 वर्ष) एवं सुप्पी थाना क्षेत्र के हरपुर पिपरा गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र संजीत कुमार(17 वर्ष) के रुप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, शकुंती देवी बैंक से पैसे की निकासी कर ई रिक्शा से घर लौट रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहनडी चौक पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इससे शकुंती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बाजितपुर-शिवहर पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी घटना में सुप्पी थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य सड़क अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय के समीप तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुप्पी थाना के हरपुर पिपरा गांव निवासी सुरेश राय के 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी है. — बागमती नदी से जल भरकर लौट रहा था संजीत जानकारी के अनुसार, सोमवारी को लेकर युवक संजीत कुमार बागमती नदी से जल लेकर आ रहा था. इसी दौरान बैरगनिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. मौके पर नगर थाना के पुअनि अजीत कुमार ने पहुंचकर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को हवाले कर दिया. घटना के बाद परिजन व मां संजू देवी की रो- रो कर बुरा हाल है. पुत्र मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel