बोखड़ा(सीतामढ़ी). यूपी के मैनपुरी जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार बोखड़ा के युवक समेत दो की मौत हो गयी. वहीं, तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया है कि करहल थाना क्षेत्र में उक्त हादसा का होना बताया गया है. मृतक की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव निवासी सुधीर तिवारी के पुत्र विक्रांत तिवारी उर्फ विक्की तिवारी (25 वर्ष) के रुप में की गयी है. दूसरे मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के अख्तर अली के रुप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक विक्रांत उर्फ विक्की के बड़े भाई अमन तिवारी ने बताया कि विक्की पांच दिन पूर्व हुंडई क्रेटा कार से मुजफ्फरपुर के चार साथियों के साथ बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली गया था. वापस घर लौटने के क्रम में सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में ट्रक व कार की टक्कर में कार में सवार उनके भाई विक्की एवं चालक मुजफ्फरपुर के अख्तर अली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
— स्टील वर्क डिजाइन का काम करता था विक्की
मृत विक्की का शव सोमवार की देर शाम तक उसके घर लाया जायेगा. विक्की स्टील वर्क डिजाइन का काम करता था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिला कोहराम मच गया. जिला पार्षद नंद कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष राम विनय तिवारी, वार्ड सदस्य मनोज तिवारी, राजीव तिवारी, समाजसेवी रविरंजन तिवारी उर्फ हिटलर एवं जदयू नेता अनिल तिवारी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है