23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : शैक्षिक महासंघ की बैठक में मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ शीर्षक से दो प्रस्ताव पारित

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को एमपी हाई स्कूल स्थित वीर कुंवर सिंह सभागार में हुई.

डुमरा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को एमपी हाई स्कूल स्थित वीर कुंवर सिंह सभागार में हुई. उद्घाटन राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार, उतर पूर्व क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री ज्ञानेंद्र नाथ सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार आजाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने विजयोत्सव के अवसर पर वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक संगठन लगातार अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. इसके लिए वे स्वयं लगातार विधानसभा में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे है. बताया गया कि बैठक में एक से 20 मई तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक जिला के लिए सदस्य संख्या का लक्ष्य निर्धारित किया गया. उत्तर पूर्व क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि महासंघ राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरन्तर लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि महासंघ के कार्यो को मजबूत करने के कार्य मे कार्यकर्ता लगे हुय है. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान को लेकर एवं मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ शीर्षक से दो प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही सरकार से विशिष्ट शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा निरंतरता का लाभ देने, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने व नियोजित एवं स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग किया गया. स्वागत जिलाध्यक्ष रमाकांत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तो धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण राय ने किया. मौके पर महामंत्री सुधांशु शेखर पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र व रामनाथ महतो समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel