बैरगनिया/रौतहट/(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित एक निजी होटल के समीप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रौतहट जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के क्रम में दो संदिग्ध व्यक्ति को बाइक (बीआर 05 यू 5860) द्वारा भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करते तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में बाइक के डिक्की से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गयी. जिसमें नाइट्रोवेट-10 की 1800 गोलियां, नेटजेकेयर-90 की 900 गोलियां, नेटजेकेयर-10 की 300 गोलियां सहित बुपरेनोरफिन की 300 एम्पुल तथा फेरागन की 300 एम्पुल शामिल थी. गिरफ्तार युवक की पहचान रौतहट जिला अंतर्गत राजदेवी नगरपालिका-2 अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी विश्वनाथ पंड़ित के पुत्र नितेश कुमार पंड़ित (23 वर्ष) तथा पिंटू कुमार यादव (32 वर्ष) के रूप में की गयी. जब्त दवाओं व बाइक सहित दोनों युवकों को रौतहट जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है