सुरसंड. नगर के मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से पश्चिम पंजाब नेशनल बैंक के समीप एनएच 227 पर शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर में लगे ट्रॉली का चक्का खुलकर लुढ़क जाने से बगल से गुजर रहे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी गांव निवासी गणेश झा के पुत्र रंजीत झा व जामुन चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इरशाद रजा ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि रंजीत झा के पांव की हड्डी टूट गयी है. जबकि जितेंद्र चौधरी भी जख्मी है. जानकारी के अनुसार, ट्रॉली लगी उक्त ट्रैक्टर सुरसंड से बनौली की ओर जा रही थी. इसी बीच स्थानीय पीएनबी की शाखा के समीप उसका चक्का खुलकर लुढ़क गया व बगल से गुजर रहे बुलेट मोटरसाइकिल से टकरा गया. जिसमें बुलेट सवार उक्त दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी. जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है