21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News : पोखर में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

Sitamarhi News : उसरहिया गांव में शुक्रवार को पोखर में स्नान के क्रम में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी.

Sitamarhi News : रीगा थाना क्षेत्र की पकड़ी मठवा पंचायत के उसरहिया गांव में शुक्रवार को पोखर में स्नान के क्रम में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. उनकी पहचान गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रामजन्म साह के पुत्र अंकित कुमार (14) एवं शंभू पंडित के पुत्र रंजन कुमार (16) के रूप में की गयी है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नागपंचमी पूजा करने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर विषहर माई के स्थान पर बड़ी संख्या में लोग गए थे. दोनों किशोर भी पूजा देखने परिजन के साथ पहुंचे थे. लौटने के दौरान दोनों अन्य सहपाठियों के साथ पोखर में स्नान करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में दोनों डूब गये. अन्य साथियों ने सूचना घर पर आकर परिजनों को दी. परिजन वहां पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दो भाई व एक बहन में अंकित छोटा था. बड़ा भाई आशिक कुमार व बहन सोनी कुमारी समेत माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. रंजन दो भाई व दो बहन में छोटा था. भाई आदित्य कुमार, बहन छोटी कुमारी व अर्चना कुमारी समेत अन्य सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह व सरपंच रामजीनीस गुप्ता ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Also Read : Sitamarhi News :41 कर्मियों पर वेतन कटौती की कार्रवाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel