27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi: चोरी की बाइक के साथ नेपाल व मेजरगंज के दो चोर गिरफ्तार

उसके पास से काले रंग का एक स्प्लेंडर बाइक बीआर 06 डीएफ 3894 बरामद किया गया.

मेजरगंज. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार के शाम चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गरहिया थाना क्षेत्र के बलुआभर निवासी आलम मियां के रूप में कई गयी. उसके पास से काले रंग का एक स्प्लेंडर बाइक बीआर 06 डीएफ 3894 बरामद किया गया. वहीं दूसरे की पहचान थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी मो. जियाउल्लाह के रूप में की गई. जिसके पास से काले रंग का एक स्प्लेंडर बाइक बीआर 30 एजी 9910 बरामद किया गया. दोनों के विरुद्ध शनिवार को स्थानीय थाना में बाइक चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया, इसकी जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने दी है. मेजरगंज बराही पैक्स गोदाम के समीप एक कोरोला कार से जब्त की गई गांजा 193. 5 किलो से बढ़कर 220.6 किलो तक पहुंच गई. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि कार के गहन जांच पड़ताल के बाद ड्राइवर सीट के नीचे से गांजा का दो बैग और बरामद किया गय. जिससे जब्त गांजा में इजाफा हुआ. इस मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई तथा आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel