सीतामढ़ी. नगर थाना के आदर्श नगर व कुष्ठ कॉलोनी मुहल्ले से सोमवार को स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गये आरोपी युवकों को 112 नंबर की गश्ती पुलिस टीम को सौंप दिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी विनय कुमार एवं अर्जुन कुमार के रुप में की गयी है. दोनों आरोपी को नगर थाने मे रखा गया है. इस मामले में काजल देवी व राज किशोर साह ने थाने में मोबाइल चोरी को लेकर आवेदन दिया है. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात कोट बाजार मोहल्ले में शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय राम कुमार के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि आरोपित के भाई अमित कुमार की सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त गिरफ्तारी की है. बिहार मद्व निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है