27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भिट्ठा में चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही चौक के समीप एनएच 227 पर चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही चौक के समीप एनएच 227 पर चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव निवासी योगेंद्र साह के पुत्र रंजीत साह व नेपाल के महोत्तरी जिले के मटिहानी थानांतर्गत मटिहानी गांव निवासी योगी राम के पुत्र मिथिलेश राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बरामद बीआर 06एल 0621 नंबर की चोरी गए बाइक मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त की संलिप्तता है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. बताया कि अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में बरामद बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 390 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की अहले सुबह पिलर संख्या 302/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 390 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सुरसंड नगर पंचायत निवासी विजय महतो के पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में जब्त शराब व बीआर 30क्यू 4326 नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel