सुप्पी. थाना क्षेत्र के विशनपुर कामदेव(ढेंग-रीगा रोड) गांव के पास मंगलवार की देर रात दो घरों की दीवार तोड़ते अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. इसमें दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. वहीं, इस दुर्घटना में घर में बंधा दो खस्सी, एक बकरी और एक भैंस की मृत्यु हो गयी है. दुर्घटना से गांव में अफरातफरी मच गयी. जख्मी गांव के संतोष राउत(35 वर्ष) एवं वीणा देवी(42 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से संतोष राउत को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. हालांकि चालक फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि बैरगनिया की तरफ से आ रहा उक्त ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के बगल में सलेस स्थान के दीवार के अलावा दो घरों का दीवार तोड़ते एक घर में घुस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है