22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : कश्मीर में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ गयी चौकसी, सघन जांच

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. चेक पोस्ट पर नेपाल और भारत से आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है.

सीतामढ़ी/बैरगनिया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. चेक पोस्ट पर नेपाल और भारत से आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है. उनकी गाड़ियों व सामानों की भी तलाशी ली जा रही है. जांच को लेकर डिटेक्टर मशीन का सहयोग लिया जा रहा है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं व 51वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों के द्वारा जिला से लगी सीमा बैरगनिया, बसबिट्टा, कन्हौली, हरपुर कलां, लक्ष्मीपुर, सोनबरसा, लालबंदी, बेला, कन्हवा, भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पिछले तीन दिनों से न सिर्फ वाहनों की चेकिंग की जा रही है, बल्कि संदेह के घेरे में आये लोगों का बॉडी सर्च तक किया जा रहा है. मुख्य बॉर्डर चेकपोस्ट से लेकर आउट साइडर चेकपोस्ट तक इसे सख्ती से लागू किया गया है. भिट्ठामोड़ चेकपोस्ट पर श्वान की भी मदद ली जा रही है. दोनों देश के नागरिकों के आने-जाने को लेकर पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

— लग्न के मौसम में बढ़ गयी परेशानी

वैवाहिक लग्न शुरू होने तथा बेटी-रोटी के संबंध को लेकर दोनों देश में आवाजाही बढ़ गयी है. इधर, जांच व वाहनों की इंट्री को लेकर बॉर्डर के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भारतीय क्षेत्र में एसएसबी के जवान वाहनों की इंट्री कर रहे हैं. इसी प्रकार नेपाल साइड से भंसार कटवाने को लेकर वाहनों की लाइन लगी है. इस प्रक्रिया में दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा है. उधर, नेपाल क्षेत्र से खाद्य सामग्रियों की भी खरीदारी बढ़ गयी है. बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भारतीय बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे हैं.

— कहते हैं अधिकारी

बॉर्डर पर लगातार सघन गश्त लगाया जा रहा है. चेकपोस्ट पर हमारे जवान लगातार चेकिंग में जुटे हैं. आवाजाही करने वाले नागरिकों की जांच सुनिश्चित होने के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है. जांच के क्रम उनके पहचान पत्र की जांच आवश्यक कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध वस्तुओं नेपाल ले जाने अथवा भारतीय क्षेत्रों में लाने पर सतर्कता बरती जा रही है. इस कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक है.

विमल गुप्ता, सहायक कमांडेंट, 20वीं बटालियन एसएसबी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel