रीगा. श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इस क्रम में सोमवार की शाम प्रखंड क्षेत्र की पकड़ी मठवा पंचायत के लोगों ने उसरहिया बाजार पर स्थानीय मुखिया संजय कुमार सिंह का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. पंचायत निवासी शिवजी दास, भुनेश्वर बैठा, रामकृष्ण शर्मा, दीपू लाल, बनारस मलिक, बलराम पासवान, रामबली पासवान, गोनौर पासवान व जोगेंद्र पंडित समेत बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि उसरहिया बाजार पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. पंचायत के अधिकांश गांवों को यहां आने-जाने में भी सुविधा होगी, पर इस स्थान को नजरअंदाज कर पकड़ी गांव के श्मशान घाट पर पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है जो कहीं से उचित नहीं है. इस प्रकार प्रशासन द्वारा पकड़ी मठवा श्मशान घाट पर पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है तो न्याय संगत व जनोपयोगी नहीं है. वहीं, सहबाजपुर पंचायत में भी बराही गांव स्थित श्मशान घाट पर पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति की सूचना पर ग्रामीण विरोध जता रहे हैं. अगर श्मशान घाट से पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति को वापस नहीं लिया गया तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. मुखिया ने लोगों समझा-बुझा कर आश्वासन दिया कि वे वरीय अधिकारियों से बात कर पंचायत सरकार भवन निर्माण की दिशा में विधि सम्मत कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे. ज्ञात हो कि यही हाल सहबाजपुर पंचायत का भी है. जहां पंचायत सरकार भवन बनाने का बराही गांव के श्मशान की भूमि पर विरोध हो रहा है. फोटो मुखिया को घेर कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है