परिहार. बबुरवन पंचायत स्थित परवाहा गांव के वार्ड -12 में पानी की समस्या के समाधान की मांग के साथ सोमवार को ग्रामीणों ने खाली बर्तन व बांस- बल्ला लगा कर कुम्मा -परिहार मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय सकुंतला देवी, मछिया देवी, गीता देवी व लक्ष्मीनिया देवी समेत अन्य का कहना था कि मोहल्ले में चापाकल खराब पड़ा हुआ है. पेयजल के लिए लोग परेशान हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी व कर्मी सुनने को तैयार नहीं है. थक-हार के वे लोग सड़क जाम किये हैं. हालांकि इस दौरान राहगीरों को आवाजाही मे काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे दारोगा नसीम अख्तर ने ग्रामीणों को समझा-बुझा स्कूल वाहन को आगे निकाला. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुनः सड़क जाम कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है