रीगा. प्रखंड क्षेत्र के कुसमारी पंचायत के पंछोर गांव अंतर्गत वार्ड नंबर चार में करीब आधा दर्जन चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. ग्रामीण रामकृपाल ठाकुर ने बताया कि इस चापाकल से पानी लेने वाले लोग पानी के लिए दूसरे चापाकल की तलाश में भटक रहे हैं. स्थिति यह है कि पेयजल के अभाव में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. दूसरी ओर से जिस चापाकल से थोड़ा-बहुत पानी निकल रहा है, वहां के लोग दूसरों को पानी लेने से मना कर रहे हैं, जिसके चलते और अधिक परेशानी बढ़ गई है. कारण कि उन्हें इस बात का भय सता रहा है कि उसके चापाकल का पानी कहीं सूख न जाए. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे समय में नल-जल योजना चालू रहता तो इस प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती. हालांकि सरकारी अधिकारी इस बिंदु पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है