नानपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के गांगुली चौक के पास दो गुटों के बीच आपसी झड़प में जमकर ईंट व पत्थर चले. दो दिन पूर्व एक गुट के द्वारा दूसरे गुट के व्यक्ति को बाइक से धक्का मार देने को लेकर उत्पन्न विवाद हिंसक रुप ले लिया. इस घटना में दोनों गुट के छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक गुट के गांगुली गांव निवासी पानबाबू कुरैशी के पुत्र मो गुलाब कुरैशी, महबूब कुरैशी, चुन्नु कुरैशी तथा दूसरे गुट के फुल मोहम्मद कुरैशी के पुत्र सरफराज कुरैशी तथा सदरे आलम कुरैशी के पुत्र तबरेज कुरैशी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.झड़प की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शांत करने की कोशिश किया. इस दौरान दोनों गुट पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. इसमें अपर थानाध्यक्ष के हाथ की अंगूली टूट गयी. पुलिस ने हमले में शामिल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में मो गुलाब कुरैशी, महबूब कुरैशी, मो अंजार कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी, सरफराज कुरैशी, मो एजाज कुरैशी, शमशाद कुरैशी एवं मो शहजाद कुरैशी शामिल है.
चौकीदार संजीव कुमार पासवान के अनुसार, 27 मई की शाम करीब 6.30 बजे गांगुली चौक के पास सदरे आलम कुरैशी के पुत्र तबरेज कुरैशी की बाइक से पानबाबू कुरैशी के पुत्र चुन्नु कुरैशी को गलती से धक्का लग गया. इसको लेकर दोनों तरफ से गाली-गलौज हुआ था. इसके बाद दोनों तरफ से उनके परिवार के लोग झगड़ने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कर दिया. अगले दिन पुन: दोनों गुटों में गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गयी. इतना ही नहीं, दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें छह लोग जख्मी हो गये. समझाने गये अपर थानाध्यक्ष के हाथ की अंगूली तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में तबरेज कुरैशी, एजाज कुरैशी, शमशाद कुरैशी, मो शहजाद कुरैशी, मो परवेज कुरैशी, गुलाब कुरैशी, इरफान कुरैशी, मजरे आलम, दूसरे गुट के चुन्नु कुरैशी, गुलाब कुरैशी, महबुब कुरैशी, अंजार कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी, सरफराज कुरैशी, आजम कुरैशी, परवेज कुरैशी, मक्की, साबिर कुरैशी व 10 से 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है