25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: आज पांच पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए होगा मतदान

जिले के शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों में 9 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में बैलेट पेपर के माध्यम से पैक्स चुनाव कराया जाएगा.

शिवहर: जिले के शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों में 9 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में बैलेट पेपर के माध्यम से पैक्स चुनाव कराया जाएगा. जिसको लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री और मतपेटियों के साथ पीठासीन पदाधिकारियों को चिन्हित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती शिवहर सदर प्रखंड कार्यालय में बने बज्र गृह में की जायेगी. पैक्स चुनाव में मतदाताओं को पांच अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर दिये जायेंगे. अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग की पर्ची होगी, जबकि सामान्य सदस्य के लिए नारंगी, अनुसूचित जाति के सदस्य के लिए आसमानी, पिछड़ा वर्ग के सदस्य के लिए हरा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य के लिए उजाला रंग की पर्ची जारी की जायेगी. शिवहर बीडीओ दीक्षा भगत ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि कुल पांच पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं 35 सदस्य पद के उम्मीदवार पैक्स चुनाव में खड़े हैं, जो 15 बूथों पर 8281 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही शिवहर बीडीओ ने कहा कि चुनाव के बाद 10 अप्रैल को शिवहर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel