25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम स्थित जिला पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्षों एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

सीतामढ़ी. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम स्थित जिला पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्षों एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मूलतः संगठन विस्तार एवं बूथ स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन को धरातल पर मजबूती से उतारना होगा. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार विशेष तौर पर समाज के कमजोर, पिछड़े, शोषित, दलित, अकलियत समाज के लोगों के साथ समाज के अन्य प्रगतिशील तबकों को जोड़ने लिए सघन अभियान चलाया जाएगा. बूथ, पंचायत, गांव के खेत-खलिहान और चौपाल तक कांग्रेस की विचारधारा को फैलाना है. घर-घर कांग्रेस के झंडा को बुलंद करना है. इस बैठक में एआइसीसी सदस्य प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि अफाक खान, प्रमोद कुमार नील, सीताराम झा, पवन झा, संजय कुमार बिररख, रितेश रमण सिंह, शम्स शाहनवाज, डॉ राजीव कुमार काजू, रामू मिश्रा, रंधीर चौधरी, प्रो रूपम यादव, संजय राम, वीरेंद्र राम, ताराकांत झा, मनोज सिंह, मो मुख्तार आलम, संपूर्णानंद झा, प्रो रामप्रवेश कुशवाहा, नसरूल्लाह खान, इरशाद खान कैप्टन, धीरज सिंह, नेयाजुद्दीन खान, शफी अहमद उर्फ फूल बाबू, राघवेंद्र राम, इंटक अध्यक्ष दिलीप पांडे, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, चुन्नू सिंह, संतोष पासवान, हैदर अंसारी, डॉ जीवेंद्र झा, एमआइ आदिल, महेंद्र कुमार उर्फ मोहर बाबू, जमील अख्तर अंसारी, राजीव कुमार झा, अजय कुमार मिश्रा, संजय शर्मा, डॉ महेंद्र पासवान, दिनेश राय, कुद्दूस अंसारी, आलोक कुमार सिंह, इंदल पासवान, देव नारायण प्रसाद, मो फैयाज अहमद, मो प्यारे आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel