नानपुर. प्रखंड के गौरा पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य अशोक कुमार यादव के पेट में शुक्रवार की सुबह दर्द हुआ. उन्हें स्थानीय चिकित्सक के बाद सीतामढ़ी शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वार्ड सदस्य यादव की मौत पर मुखिया मुखिया राम लक्ष्मी देवी, पंसस श्रीनारायण पंडित, बलिराम कुमार यादव, रत्नेश कुमार, लालमोहन राय, शंभू राय, ठागा पासवान, हेमू शाही, राजीव कुमार व संजय सिंह समेत अन्य ने दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है