सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक वार्ड नंबर 23 निवासी व्यवसायी वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या को लेकर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया गया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कांड के अनुसंधानकर्ता मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया है. वहीं, गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस टीम इनकेे घरों की व्यापक कुर्की जब्ती करने की तैयारी की है. जल्द ही कुर्की जब्ती को लेकर आइओ के द्वारा कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश अभियुक्तों के नेपाल अथवा दूसरे प्रदेश में भागने की आशंका है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआइटी चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी किया. इस मामले में अबतक दो नामजद अभियुक्त की ही गिरफ्तारी की गयी है. मालूम हो कि हाइप्रोफाइल मर्डर को लेकर पुलिस टीम पूरी गंभीरता से काम कर रही है. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा भी तीन दिन पूर्व घटनास्थल का जायजा लेकर मेहसौल थाने में आइओ के साथ बैठक कर चुके हैं. उन्होंने आइओ को केस की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
— शूटर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती
हत्या को अंजाम देने वाले शूटर की गिरफ्तारी इस केस की दिशा में अहम है. बताया गया है कि एसआइटी शूटर की तलाश में शिवहर तक छापेमारी की है. गौरतलब है कि पूरी हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें तीन अपराधियों के द्वारा इसे अंजाम दिया जाना कैद है. इसमें एक शूटर, पुट्टु खान पर गोलियां चलाते दिख रहा है.
हत्या के तीसरे दिन राकेश यादव के नाम से पर्चा सामने आया, जिसमें पुट्टु खान की हत्या की जिम्मेवारी ली गयी थी. उक्त पर्चा 12 जुलाई 2025 की तिथि को प्रवक्ता बलराम यादव के नाम से जारी है. जिसमें नंदकिशोर यादव की हत्या के बदले की कार्रवाई कही गयी है. हालांकि पुलिस पूरी तरह से इस पर यकीन नहीं कर रही है. मेहसौल थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी अभी जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है