बेलसंड. श्रावण मास के प्रथम सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध दमामी धाम बाबा ईशान नाथ महादेव मठ में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. हजारों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. मंदिर के महंत चितरंजन गिरी ने बताया कि चार बजे सुबह से ही पूजा व आरती के बाद जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया है जो शाम चार बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा व आरती की गई. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में संस्था द्वारा भव्य पंडाल बनाकर भक्तों को द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन भी कराया जा रहा है. मंदिर परिसर से बाहर मेला लगा हुइा है, जहां तरह-तरह की दुकानें सजी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है