पुपरी. जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है. जल संरक्षण को लेकर शासन प्रशासन गंभीर तो है. परंतु जमीनी स्तर पर उतर नहीं पा रही है. इसको लेकर सरकार जल जीवन हरियाली समेत कई योजनाएं चला रखी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना भी संचालित है, पर यह योजना भी धरातल से दूर साबित हो रहा है. अगर यह योजना पूरी तरह से कामयाब होती तो शायद वर्तमान में गांव-गांव में चापाकल सूखने पर पेयजल के लिए हाहाकार नहीं मचा होता. दूसरी ओर पाइप फट जाने व अन्य कारणों से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, पर संबंधित विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है. इसका एक उदाहरण स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में देखने को मिल रहा है. नल जल योजना का पाइप लीकेज होने के कारण घंटों पानी की बर्बादी हो रही है. पीएचईडी कार्यालय परिसर में डेढ़ से 2 फीट पानी जमा है, पर नगर प्रबंधन समिति द्वारा इस दिशा में अबतक कोई सार्थक पहल नहीं की जा रहा है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ साधु, पूर्व वार्ड पार्षद महेश चंद्र गुप्ता, वार्ड पार्षद राजेश साह व दिनेश कसेरा ने बताया कि वार्ड में अब पाइप लाइन का काम आधा अधूरा है. जिन घरों में पाइप बिछाया गया है, वहां पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. पीएचईडी परिसर से वार्ड 6, 9 एवं 10 के निवासियों के लिए जलमीनार से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, जहां से पानी की आपूर्ति तो नहीं हो पा रही है, पर परिसर में जल-जमाव जरूर है. बताया कि विगत एक सप्ताह से उक्त परिसर में पाइप लाइन लीकेज होने के कारण जल जमाव है, पर अब तक इसका मरम्मत संभव नहीं हो रहा है. श्रावण मास के प्रथम सोमवारी को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु समीप के नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद पीएचइडी इकट्ठा होते थे, पर इस बार जल-जमाव के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पेय जल की कोई सुविधा नहीं है. यहां न एक भी चापाकल है और न हीं नल से जल की व्यवस्था है. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं की क्या स्थिति होगी. इस बाबत परिषद के ईओ केशव गोयल ने बताया कि शीघ्र पाइप लाइन लिकेज समेत अन्य समस्याओं का समाधान की व्यवस्था की जाएगी. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है