सीतामढ़ी. पिछले करीब एक सप्ताह से जिले में गर्मी का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है. प्रतिदिन तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, पिछले करीब चार दिन से पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम को हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है, लेकिन आसमान पूरी तरह साफ होने के कारण सुबह से ही काफी तेज धूप निकल रही है. जैसे-जैसे दिन उपर उठता है, सूरज की तपिश बढ़ती जाती है. सुबह करीब 11.00 बजे से शाम करीब तीन बजे तक तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलने में लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले का न्यूनतम तापमान 18 से 20-21 के बीच व अधिकतम तापमान करीब 34 से 36 के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं, चार दिन बाद अधिकतम तापमान 37 से 38 व न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है. वरीय वैज्ञानिक श्री प्रसाद ने बताया कि आगामी आठ से 10 अप्रैल के बीच जिले का मौसम खराब हो सकता है. आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है. करीब 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है. मौसम कितने दिन तक खराब रहेगा, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है