–सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को दिया दिशा निर्देश
प्रतिनिधि
सीतामढ़ी.
जिले में नवसृजित सभी 22 स्वास्थ्य उप केंद्रों को शीघ्र संचालित होंगे. इसको लेकर सीएस ने संबंधित प्रखंड के सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी एवं प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. संचालित होने वालों में एपीएचसी भी शामिल है. सीएस ने कहा है कि जो स्वास्थ्य केंद्र एचआईएमएस, एचडब्ल्यूसी पोर्टल व भव्या पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें त्वरित रूप में रजिस्टर्ड करते हुए उक्त केंद्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करने को कहा है.— विभाग ने जताई है आपत्ति
जारी पत्र में सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने कहा है कि सीएचसी, बाजपट्टी के अधीन एपीएचसी, रायपुर नया सृजित है, जिसका भवन का निर्माण हो चुका है और उक्त भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित भी हो चुकी है, परन्तु अबतक मानव बल की पदस्थापना नहीं की जा सकी है. यही हाल रेफरल अस्पताल, मेजरगंज के अधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरी कला का है. इसके अतिरिक्त नवसृजित स्वास्थ्य उप केंद्रों जिसमें एएनएम की पदस्थापना विभाग स्तर से की गयी है, उक्त केंद्रों को अभी तक विभिन्न पोर्टल पर पर रजिस्टर्ड नहीं किया गया है, जिसपर विभाग द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है.— तब आयुष चिकित्सक को जिम्मा दें
सीएस ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के स्वीकृत सृजित एवं नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं एपीएचसी को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर प्रविष्टि करें. यदि स्वास्थ्य केंद्रों में मानव बल कार्यरत न हो तो स्थानीय व्यवस्था के तहत् आयुष चिकित्सकों/एएनएम को कार्य का जिम्मा देंगे. उक्त केंद्रों को नियमित रूप से संचालन कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. सीएस ने एक सप्ताह के अन्दर संचालित नहीं होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के माह-जुलाई, 2025 के वेतन/मानदेय के निकासी पर रोक लगा देने की बात कही है.–यहां संचालित होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र
जिले में जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र बने है, उनमें क्रमशः सुरसंड प्रखंड के अमाना, कुम्मा, बाजपट्टी के पचड़ा निमाही, मदारीपुर, परिहार के जगदर, कोईरिया पिपरा, परसौनी के परशुरामपुर, परसौनी खिरौधर, नानपुर के मोहिनी व गौड़, डुमरा के मिर्जापुर व मेथौरा, मेजरगंज के बसबिट्टा, सोनबरसा के विशनपुर गोनाही, भुतही व मधेसरा, बथनाहा के दिग्घी, बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा, सिंघचौड़ी, कुरहर व सुप्पी प्रखंड के गमहरिया शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है