27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को सड़क पार कर पेट्रोल पंप स्थित वॉशरूम जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया.

सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को सड़क पार कर पेट्रोल पंप स्थित वॉशरूम जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोलिया देवी (61) नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 39 निवासी शंकर शर्मा की पत्नी थी. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी.

सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. उसके पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि मां सड़क पार कर वॉशरूम की ओर जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. कुचलते हुए निकल गया. मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

उधर, मौजूद कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया. मौके पर पहुंची नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. लोग ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल इस हादसे को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel