सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-पुपरी पथ स्थित नगर थाना अंतर्गत भैरोकोठी गांव के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, महिला भैरों कोठी गांव के समीप सड़क किनारे जा रही थी कि एक वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. महिला का सिर पूरी तरह फैक्चर हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर रखा गया 72 घंटे में शिनाख्त नहीं होने पर आगे कारवाई की जायेगी. भूमि विवाद में महिला को मारपीट कर किया जख्मी सीतामढ़ी. थाना क्षेत्र के भासर गांव के रमना टोला वार्ड नंबर 9 में ररिवार को भूमि विवाद में एक महिला को कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी जयकिशोर महतो की पत्नी राजकुमारी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है