सुप्पी. थाना क्षेत्र के कोठिया राय गांव में रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे पोखर से एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान अबतक नहीं हुई है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन की. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान को लेकर अगले 72 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. इसके बाद पहचान नहीं होने पर अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. शराब तस्करी मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार बैरगनिया. थाने की पुलिस ने शनिवार की रात नंदवारा पंचायत के बेंगाही वार्ड नंबर दो में छापेमारी कर पूर्व के शराब तस्करी मामले में फरार बृज किशोर राम के पुत्र रामाकांत कुमार उर्फ बीडी राम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने इसकी पुष्टि किया है. उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है