26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : ग्रामीण क्षेत्र में विकासात्मक कार्य में अनियमितता व समस्याओं को उजागर कर रही है महिलाएं

प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें साहस महिला ग्राम संगठन के महिलाओं ने आवाज बुलंद किया.

सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें साहस महिला ग्राम संगठन के महिलाओं ने आवाज बुलंद किया. कम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व उसके आर्थिक उत्थान में बने बाधक को दूर करने के लिए महिला संवाद एक बेहतर पहल है. इसके माध्यम से ग्रामीण स्तर पर हो रहे विकासात्मक कार्य पर महिलाएं अपनी आकांक्षा प्रदर्शित कर रही है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिले. इसका जीविका वाहन में एलईडी टीवी व वीडियो फुटेज दिखाकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. इस दौरान जीविका से जुड़ी महिलाओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. महिलाओं ने मुख्य रूप से नल-जल, आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन राशि बढ़ा कर 5 हजार करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली लाभ, छात्रवृति, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, सामुदायिक शौचालय, बैठक के लिए जीविका भवन, स्मार्ट मीटर हटाने, रसोई गैस की दाम कम करने, रोजगार हेतु कल कारखाना स्थापित करने समेत अन्य मांगे रखी. मौके पर जीविका के सीएम मंजू गुप्ता, शकुंतला कुमारी, सीमा कुमारी, सरिता पटेल व बीके योगेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel