डुमरा. ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के विषय में महिलाओं को जानकारी देने व समस्याओं के त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें जीविका संपोषित कुल 2503 ग्राम संगठन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा. पहले दिन जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित कुल 21 स्थलों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाऐं शामिल हुई. जिसमें महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही जागरूकता वाहन के द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गयी. इस दौरान महिलाओं ने अपने वार्ड व पंचायत से संबंधित समस्याओं को रखा. वहीं, कुछ महिलाओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में आए आमूलचूल परिवर्तन के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया.
डुमरा प्रखंड के रसलपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में डीएम रिची पांडेय शामिल हुए. जहां डीएम ने महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया गया. डीएम ने महिलाओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से जीवन में खुशहाली आयी है. समाज में व्याप्त कुरीति दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह निषेध व शराबबंदी को लेकर जीविका दीदियों के द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया गया वह अत्यंत ही प्रशंसनीय हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना समाज के समग्र विकास की कुंजी है.
— अगले दो माह तक संचालित होगा कार्यक्रम
डीपीएम जीविका उमाशंकर भगत ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में अगले दो महीने तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें महिलाओं के जो सुझाव प्राप्त होंगे उसे जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को दी जा रही है. इस मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है