फोटो 12, स्कूली छात्राओं के साथ महिला थाना की थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज –छात्राएं भय होने पर महिला हेल्प डेस्क पर करें संपर्क सीतामढ़ी. स्कूल व कॉलेज के आसपास मंडराने वाले मनचलों व असामाजिक तत्वों की अब खैर नही है. उनके नापाक हरकतों पर जिला पुलिस की नजर पड़ चुकी है. पठन-पाठन करने वाली छात्राओं को घर से स्कूल-कॉलेज आने-जाने के दौरान किसी तरह का भय नही हो, इसके लिए महिला थाना पुलिस भयमुक्त वातावरण बनाने के अभियान में जुट गई है. –दीदी के नाम से चर्चित हो रही थानाध्यक्ष श्वेता एसपी अमित रंजन ने छात्राओं के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए महिला थाना पुलिस को नियमित रूप से स्कूल व कॉलेज के आसपास गश्ती करने का स्पष्ट निर्देश दिया है. जिसका पालन भी किया जा रहा है. महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज नियमित रूप से शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर रही है. इस दौरान वह छात्राओं से बात कर जानने का प्रयास भी करती है कि आने-जाने के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना तो नही करना पड़ा. अगर मनचलों की हरकत सामने आती है तो थानाध्यक्ष उनकी खबर भी ले रही है. पुलिस की इस पहल का लाभ अब देखने को मिल रहा है. स्कूल व कॉलेज के आसपास मंडराने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज अपने इस कार्यप्रणाली को लेकर छात्राओं के बीच लोकप्रिय होती जा रही है. असर यह है कि अब अधिकांश छात्राएं उन्हें दीदी कहकर बुलाने लगी है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि पठन-पाठन के दौरान किसी तरह का भय होने पर शहरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल व कॉलेज की छात्राएं उनके मोबाइल नंबर 8252913634 पर संपर्क करें. बोले अधिकारी इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक परिसरों एवं उसके आसपास एक सुरक्षित, भयमुक्त एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखना है. ताकि छात्र-छात्राएं बिना किसी डर के शिक्षा प्राप्त कर सके. पूरे जिला के सभी थाना में महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. उस नंबर पर संपर्क करने वालों को त्वरित लाभ मिलेगा. अमित रंजन, एसपी बॉक्स में सीतामढ़ी पुलिस के विभिन्न थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का नंबर सीतामढ़ी थाना 9031044301 पुनौरा थाना 9031044302 डुमरा थाना 9031044304 अनु० जाति/जनजाति थाना 9031044305 महिला थाना 9031044306 रीगा थाना 9031044307 मेजरगंज थाना 9031044308 बैरगनिया थाना 9031044309 सहियारा थाना 9031044310 सुप्पी थाना 9031044311 बेलसंड थाना 9031044312 परसौनी थाना 9031044313 महिन्दवारा थाना 9031044314 रुन्नीसैदपुर थाना 9031044315 बथनाहा थाना 9031044316 सोनबरसा थाना 9031044317 कन्हौली थाना 9031044318 सुरसंड थाना 9031044319 चोरौत थाना 9031044320 बेला थाना 9031044322 परिहार थाना 9031044323 नानपुर थाना 9031044324 पुपरी थाना 9031044325 बाजपट्टी थाना 9031044326 गाढ़ा थाना 9031044327 भुतही थाना 9031044328 बोखड़ा थाना 9031044329
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है