पिपराही: बुधवार को पिपराही (2) एवं तरियानी (5) के कुल सात ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई. ज़िला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर ने बताया कि ज़िले के पांच कुल 542 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें तरियानी में सबसे अधिक 165, पिपराही में 117, शिवहर सदर में 99, डुमरी कटसरी में 87 एवं पुरनहिया के 74 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कुल एक लाख दो हजार दो सौ चौरानबे लोगों ने भाग लिया, जिसमें 96 हज़ार दो सौ दस महिलाएं थीं. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिपराही श्री रंजीश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरियानी श्री सुमन कुमार, सामुदायिक समन्वयक तरियानी राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, शमा परवीन, सोनी कुमारी, विनोद कुमार नीरज एवं सामुदायिक समन्वयक पिपराही आलोक कुमार, धीरज कुमार, मधुसूदन राम समेत ग्राम संगठन की दीदियां मौजूद थीं।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है