सीतामढ़ी. डुमरा में निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सामग्रियां गायब कर देने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में यति प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कंपनी के कर्मी समस्तीपुर जिले के बेगमपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार राय, इसी जिले के बलहा जय वार्ड नंबर चार निवासी आलोक कुमार एवं कल्याणपुर निवासी विकास कुमार को आरोपित किया है. बताया है कि कंपनी का कार्यालय कृष्णानगर में है. भारत सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत यति प्रोजेक्ट्स को योजना के तहत तार, पोल, कंडक्टर आदि लगाने का कार्य मिला था. विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक सामग्री कंपनी को कर्मचारियों के माध्यम से दी गयी थी. आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से सामग्री गायब कर दी और संभवतः निजी लाभ के लिए बेच दी. कंपनी ने एक जून 2025 से लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. साथ ही कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हैं, जिससे संदेह और गहरा हो गया है. गायब हुई सामग्री की वजह से कंपनी को भारी आर्थिक क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है