सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को बैरगनिया प्रखंड व आंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न पंजियों की जांच की और पदाधिकारियों को कार्य में लापरवाही/कोताही बरतने पर कार्रवाई की बात कही. कहा कि नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नगर परिषद बैरगनिया, मनरेगा से संबंधित कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, राजस्व से संबंधित कार्य यथा परिमार्जन, एलपीसी, दाखिल खारिज, अतिक्रमण वाद इत्यादि से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन नियमानुसार निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने की हिदायत दी.
समीक्षा के क्रम में आरटीपीएस, सीएम जनता दरबार, जिला जनता दरबार, सीपी ग्राम, मानवाधिकार एवं न्यायालयों में लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामलों का निष्पादन गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें. डीएम पांडेय ने प्रखंड परिसर में जनता से फीडबैक भी लिया. मौके पर प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है