सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने कहा कि जनता के हितों की अनदेखी व योजनाओं के लिए पात्र व्यक्ति को परेशान करने वाले कर्मी नहीं बचेंगे. डीएम के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने सोमवार को बताया कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके दोषी अधिकारी/कर्मी, कार्रवाई की जायेगी. समय पर जनता का काम हो और उन्हें न्याय मिले, यह प्राथमिकता में है. इसी कड़ी में दो कर्मियों को लापरवाही में निलंबित किया गया है. — दो राजस्व कर्मी को किया गया निलंबित डीपीआरओ सिंह ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में जनता दरबार जा आयोजन कर जनता समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच करा कार्रवाई की जा रही है. कुछ इसी तरह की शिकायत पर परिहार के राजस्व कर्मी रवींद्र कुमार को निलंबित किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का भी आदेश दिया गया है. आमजन द्वारा उक्त कर्मी के खिलाफ गंभीर शिकायतें की गई थी. इससे पूर्व रून्नीसैदपुर के राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम को भ्रष्ट आचरण की मिली शिकायतों के आलोक में डीएम द्वारा निलंबित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है