सीतामढ़ी. आगामी दो जुलाई 2025 (बुधवार) को गन्ना किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किसान भवन, रीगा में किया गया है. सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक उक्त कार्यशाला के आयोजन हेतु सभी व्यवस्था संबंधित चीनी मिल द्वारा अपने स्तर से की जायेगी. इसको लेकर गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त निदेशक ने सोमवार को आदेश निर्गत किया है. रीगा चीनी मिल के वरीय गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना यांत्रिककरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य की शीघ्र प्राप्ति हेतु सभी चीनी मिल द्वारा विशेष कैंप लगाकर गन्ना किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है