22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : योग हमारे तन व मन को संतुलित रखता है तथा निरोग बनाता है : डीएम

सुबह छह बजे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.

शिवहर . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला खेल भवन में सुबह 6 बजे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.जिसमें सभी प्रशासनिक पदाधिकारीगण, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र- छात्राओं ने भाग लिया तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक पिंटु कुमार द्वारा विभिन्न योगाभ्यास कराया गया.डीएम ने सभी को योगाभ्यास प्रतिदिन करने की सलाह दी.कहा कि योग हमारे तन व मन को संतुलित रखता है तथा निरोग बनाता है का संदेश दिया गया.वही आयुष प्रक्षेत्र के सभी अस्पताल, जिला संयुक्त औषद्यालय शिवहर, राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय, पिपराही एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बकटपुर बनबीर में योगाभ्यास का सफल संचालन किया गया.जहां सभी जगह योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व अन्य मौजूद थे.

प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शरीर बना रहता है उर्जावान : जिला जज

शिवहर . जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के साथ सभी न्यायिक पदाधिकारी गण व सभी कर्मचारी गण और पीएलवी सहित कई लोगों ने योगाभ्यास किया गया.इस दौरान जिला जज ने कहा कि प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शरीर उर्जावान बना रहता है.शरीर को निरोग रखने के लिए योग नियमित रूप से करना चाहिए.उन्होंने योगाभ्यास में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी.मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक समेत कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel