चोरौत. थाना क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार में सोमवार की रात दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट और चाकूबाजी में बुरी तरह घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक मोतिम राइन(40 वर्ष) स्थानीय ताहिर राइन का पुत्र था. मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंंचते ही घर पर कोहराम मच गया. पत्नी सहीदा खातून एवं बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मोतिम इकलौता घर में कमाने वाला था. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद में मोतिम राइन बुरी तरह घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया गया था, किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि मारपीट और चाकूबाजी में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है