मेजरगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ जबरदस्ती करने के प्रयास में पुलिस ने रघुनाथपुर निवासी विवेक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया है कि उसे घर में अकेली पाकर विवेक रविवार की रात घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. हल्ला करने पर वह फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पुत्री ताजिया देखने गांव के चौराहे पर गयी थी. घर नहीं लौटी तो परिजन लोग उसकी खोजबीन की. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि थाना क्षेत्र के पकड़ी टोले मठवा गांव निवासी प्रीतम कुमार सिंह, सीताराम सिंह, प्रीतम कुमार की मां एवं प्रीतम के नाना फुल बाबू सिंह, उसके मामा रोशन सिंह, ग्राम विशुनपुर खैरवा, थाना परिहार चार चक्का गाड़ी पर बैठा कर अपने साथ ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है