सीतामढ़ी. शहर के सिनेमा रोड स्थित एक मॉल से कॉपर का तार काटकर बेचने का आरोप लगाते हुए कर्मियों ने एक युवक को स्टेशन रोड से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक का पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुहचट्टी नीवासी स्व मोहरम साह का पुत्र दिलकश साह के रूप में किया गया है. मॉल के प्रबंधक सन्नी कुमार शर्मा ने बताया कि 29 जून 25 को मॉल के पीछे रखे गए कॉपर की तार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया. इसकी खोज करने पर पता चला कि 29 जून 25 की सुबह 5.45 बजे एक युवक को कॉपर का तार काटकर अपने साथ ले जाता देखा गया. कुछ लोगों ने बताया कि कि वह स्टेशन रोड में ज्यादातर दिन के समय रहता है. मंगलवार की दोपहर में कुछ लोगों के साथ स्टेशन रोड पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवक का मिलान कर परिसर से एक युवक को पकड़ा गया. बाद में पकड़े गये युवक को नगर थाने पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मॉल प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.आवश्यक कानूनी कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है