मेजरगंज. थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की रात चैनपुर गांव में छापेमारी कर देसी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव राम के पुत्र बाबू साहेब के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि प्रपुअनि वीणा कुमारी को सूचना मिली थी कि उक्त युवक देसी कट्टा रखा है तथा वीडियो बना रहा है. सूचना पर उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल की जांच की गयी, जिसमें देसी कट्टा से फायर करता हुआ उसका वीडियो मिला. पूछताछ के बाद चैनपुर गांव के सड़क किनारे पुआल में छिपाकर रखा देसी कट्टा बरामद किया गया. छापेमारी टीम में पुअनि मुकेश कुमार शर्मा भी पुलिस टीम के साथ मौजूद थे. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है