27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनौरा से चोरी गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान सिवाईपट्टी के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान सिवाईपट्टी के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव निवासी राजू राम के रुप में की गयी है. एएसआइ सुबोध कुमार ने बताया कि बरामद ग्लैमर बाइक कुछ दिन पूर्व पुनौरा थाना क्षेत्र से चोरी गयी थी. इस मामले में वहां प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार युवक के पास उक्त बाइक से संबंधित कोई कागजात नहीं था. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बनौली चौक के समीप एनएच 227 पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मनीष कुमार सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया वार्ड संख्या 12 निवासी मदन मोहन प्रसाद का पुत्र है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बीआर 30एए 7819 नंबर की बाइक के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बाइक से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. पुलिसिया पूछताछ में युवक ने जब्त बाइक चोरी की बताया. साथ ही बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने की बात भी स्वीकार किया है. फिलवक्त पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बाइक चोरी व तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel