सीतामढ़ी
. शहर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में शनिवार को यूथ कांग्रेेस की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. बताया गया कि मेला में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया. ब्लिंकिट कंपनी की ओर से उनके एचआर आलोक पांडे एवं चंद्रशेखर द्वारा युवाओं का इंटरव्यू लिया गया, जिसके परिणाम की घोषणा रविवार को की जाएगी. जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि यह सिर्फ़ एक रोजगार मेला नहीं, बल्कि राहुल गांधी के विज़न और प्रेरणा पर यक़ीन रखने वाली एक सशक्त मुहिम है. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि 20 साल से बिहार में सत्तारूढ़ रहने के बावजूद नीतीश सरकार ने यहां के बेरोजगार नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया. इस मौके पर ताराकांत झा, वीरेंद्र कुशवाहा, लालू सदा, विवेक झा, सक्षम कुमार, राम विनय, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार, शर्मन, अविनाश कुमार, विकास कुमार, दीपेश, सुशील, सोहेल अख्तर समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है