सुरसंड. थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में सोमवार की देर रात बोरिंग चालू करने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक शंभु राय (50 वर्ष) करड़वाना पंचायत के सुंदरपुर वार्ड संख्या एक निवासी पूर्व सरपंच स्व रामचेला राय का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में वह गांव में बरसी का भोज खाने के बाद मंगलवार को धान की रोपनी करवाने के लिए खेत का पटवन करने गांव स्थित मठ के समीप अपने बोरिंग पर चला गया. बोरिंग चालू करने के दौरान बिजली का बोर्ड उखड़कर उसके सीने (छाती) पर गिर गया. जिससे उसकी मौत करंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी. उसका पूरा छाती बुरी तरह से जल गया. कुछ देर बाद उसके यहां काम करनेवाला ग्रामीण मजदूर वहां पहुंचा. उसे मृत पड़ा देख वह चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. परिजन को मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. पंसस प्रतिनिधि सह समाजसेवी पप्पू कुमार राय ने बताया कि मृतक को पांच पुत्री व दो पुत्र है. चार पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि एक पुत्री व दोनों पुत्र नाबालिग है. इस घटना से उक्त वार्ड में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है