सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार स्थित माता मंदिर में मंगलवार को श्री राम सेना की बैठक सेना के अध्यक्ष राजा मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा में हजारों रामभक्तों की ऐतिहासिक भागीदारी ने यह प्रमाणित कर दिया कि श्रीराम के नाम पर संगठित युवा शक्ति आज भी धर्म, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित है. राम सेना के सभी सदस्यों ने दिन-रात एक करके जिस समर्पण से राम जन्मोत्सव को विशेष बनाया, वह सराहनीय है. कहा कि 2018 में श्री राम सेना की नींव रखी थी, तब से अब तक का सफर संघर्ष और आस्था का रहा है. आज राम सेना जिले का सबसे सशक्त और सक्रिय युवा संगठन बन चुका है. सक्रिय सदस्य सन्नी मंडल ने कहा कि वे लोग सफलता का उत्सव मना रहे हैं. मौके पर राघव गुप्ता, नमन तिवारी ने साहिल गोस्वामी, प्रिंस कुमार, अनीश कुमार, प्रेम कुमार, अंकित कुमार, समर्थ कुमार, निहाल सूरज व अंकुर यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है