सीतामढ़ी. समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत निर्वाचित जिला परिषद सदस्य इंदु देवी ने विधिवत अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. उन्होंने यह शपथ जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने ली, जिसमें उन्होंने संविधान और भारतीय कानूनों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया. बताया गया कि इंदु देवी, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के पूर्व सदस्य बचिया खातून के निधन के बाद रिक्त पद पर उपचुनाव से निर्वाचित हुई हैं. शपथ ग्रहण पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे किसी भी भ्रष्टाचार या अनियमितता में शामिल नहीं होंगी और यदि कोई ऐसी गतिविधि पाई जाती है, तो वे नियमों के अनुसार कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगी. जिला पदाधिकारी ने नव-निर्वाचित सदस्य को शुभकामनाएं देने के साथ हीं जनसेवा के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है