24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan Municipal Elections: प्रत्याशियों के हिंदी में नाम के इस टेक्निक से चुनाव चिह्न होगा तय, जानें

Siwan Municipal Elections: तीन पद पर हो रहे चुनाव में आयोग ने कुल 89 चुनाव चिह्नित जारी किया. प्रत्याशियों को हिंदी में नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार चिह्न मिलेगा. सॉफ्टवेयर के जरिये चुनाव चिह्न का आवंटन होगा.

सीवान. नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव चिह्न जारी किया है. नगर पर्षद व नगर पंचायतों के चुनाव लड़ने वाले पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिह्न ही आवंटित किया जायेगा. तीन पद पर हो रहे चुनाव में आयोग ने कुल 89 चुनाव चिह्न जारी किया है.

25 प्रतीक चिह्न रखा गया है.

जिसमें वार्ड पार्षद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 और मुख्य पार्षद के लिए 32 चिह्न आवंटित किया है. इसके अलावा सुरक्षित चुनाव चिह्न के रूप में 25 प्रतीक चिह्न रखा गया है. नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी सिफारिश के जरिये मनचाहा चुनाव चिह्न हासिल कर सकेंगे. इस बार सॉफ्टवेयर के जरिये प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के देवनागरी लिपि में हिंदी में नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार चिह्न आवंटित किया जायेगा. बताया जाता है कि इस बार पार्षद पद के साथ मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए भी मतदान किया जाना है. जिसके लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न जारी किये गये हैं.

बाल्टी,तोता व सेब लेकर घूमेंगे वार्ड पार्षद

वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के लिए कलम और दवात, ढोलक, टेंपो, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टॉर्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुआं, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंडिया, केतली, गैस का चूल्हा और सेब चुनाव चिह्न होगा. जाहिर है प्रतीक चिह्न के साथ प्रत्याशी घरों में आयेंगे.

उप मुख्य पार्षद का चुनाव चिह्न बकरी और बत्तख

गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला और डोली उप मुख्य पार्षद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न होगा.

ताला-चाबी मुख्य पार्षद के लिए होगा आवंटित

मुख्य पार्षद के लिए चुनाव चिह्न कप और प्लेट, बाइक, नल, ताला और चाबी, टमटम, प्रेशर कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल का इंजन, गैस सिलिंडर, हारमोनियम, बल्ब, जमा हुआ दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमारी, जीप, शंख और सीढ़ी होगा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel