मैरवा. पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता लाने व निगरानी के लिए सीसीटीवी से थानों की पहरेदारी पर ही सवाल उठने लगे हैं. मैरवा थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे अधिकांश खराब मिले हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की चल रही जांच में सोमवार को टीम ने मैरवा थाने का मुआयना किया. इस दौरान यहां लगे 15 सीसीटीवी कैमरों में से 10 खराब मिले. दोपहर में जीपी शाखा के पुलिस पदाधिकारी गणेश कुमार की अगुवाई में टीम ने मैरवा थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. गणेश कुमार के मुताबिक जांच के दौरान 15 सीसीटीवी कैमरों में से 10 बंद पाये गये. हाजत में लगे कैमरे का तार टूटा हुआ पाया गया. थाने के मुख्य गेट पर लगा कैमरा भी बंद है. कैमरा बंद होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि थाने के कर्मियों के मुताबिक इसको लेकर शिकायत की गयी है. कैमरा कितने महीनों से बंद है इसका कोई जवाब देने को टीम के सदस्य तैयार नहीं हैं. थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की गतिविधियों और पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति किस प्रकार है इस पर नजर रखना है. प्रभारी थानाध्यक्ष चुनचुन दास ने निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैमरे बंद मिले हैं. यह रूटीन जांच का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है