हसनपुरा/आंदर
.प्रखंड के ग्राम बलिया में गुरुवार को भाकपा-माले बलिया का 12वां पंचायत सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी झंडात्तोलन से हुई, जिसके बाद शहीद साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में चंद्भारन ठाकुर मौजूद रहे. इस अवसर पर 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से हरकेश यादव को पंचायत सचिव चुना गया. सम्मेलन का उद्घाटन पार्षद मंजू देवी और माले नेता व पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने किया. प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर और स्थानीय विधायक सत्यदेव राम ने अपने संबोधन में कहा कि भाकपा-माले गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाओं, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के हक व अधिकार की लड़ाई लगातार लड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने देश की संपत्तियों को औने-पौने दाम पर कॉरपोरेट घरानों को बेच दिया है. अब समय आ गया है कि इस फासीवादी और मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जाये. सम्मेलन में कृष्णा राम, ललन यादव, लाल मुनी पासवान, उपेंद्र राम, सुभाष राम, कामेश्वर यादव, सुरेश बिन समेत कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है