22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनधारियों के खाते में भेजे गये 14 करोड़ रूपये

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं से 3.5 लाख पेंशनधारियों के खाते में शुक्रवार को 14 करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया.

प्रतिनिधि, सीवान. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं से 3.5 लाख पेंशनधारियों के खाते में शुक्रवार को 14 करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को मई के पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया. जिसके तहत जिला के 3.5 लाख पेंशनधारियों के खाते में 14 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी. . सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा हर माह डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में 400 रुपए हस्तानांतरित किया जाता है. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा उपस्थित लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का 12 जून से 28 जून तक किए जा रहे जीवन प्रमाणीकरण के लिए सभी पेंशनधारियों से जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया. ताकि उन्हें निरंतर पेंशन की राशि प्राप्त होते रहे. उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक माता पिता अधिनियम से उपस्थित लाभुकों को अवगत भी कराया गया. कार्यक्रम जिला पदाधिकारी साथ सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक जिला दिव्यागजन कोषांग के साथ अन्य कर्मी तथा सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel