23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: 16 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल में किया सुसाइड, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Siwan News: अंकित भारती (16) नाम के छात्र की आत्महत्या की खबर से सिवान जिले में सनसनी फैल गई. तीन महीने पहले ही वो एक हॉस्टल में रहने गया था.

Siwan News: सिवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती में मंगलवार की दोपदर चादर के सहारे पंखे से लटक कर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाइन बाजार मुरार बतराहा निवासी बृज बिहारी सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित भारती है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित जिस कमरे में रहता था. उस कमरे में अन्य साथी भी रहते थे. जो मंगलवार को लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए गए थे.

दरवाजा तोड़ अंकित को निचे उतारा

पढ़ाई करने के बाद दोपहर में अंकित के दोस्त वापस लौटकर उसको आवाज लगाने लगए. लेकिन अंकित ने दरवाजा नहीं खोला. तब खिड़की से जाकर देखें तो अंकित चादर के सहारे लटका हुआ था. जहां दरवाजा तोड़कर अंकित को नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तीन महीने से हॉस्टल में रहता था अंकित

परिजनों ने बताया कि अंकित 3 महीना से नई बस्ती स्थित हॉस्टल में रहता था. जो 12वीं का छात्र था और पढ़ाई करने के लिए परिजन यहां रखे थे. लेकिन मंगलवार को उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली .वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अंकित इकलौता पुत्र था.जिसकी अब एक बहन ही बची है.

इसे भी पढें: आवास बोर्ड से जमीन लेने वाले लोग आसानी से अपने नाम से करा सकेंगे दाखिल-खारिज, जानें नियम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel