23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी में बड़हरिया में बिजली के 163 पोल गिरे

सोमवार की शाम आयी आंधी-तूफान से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 163 बिजली पोल टूट कर गिर गये, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी. सोमवार की रात में प्रखंड का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा रहा.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. सोमवार की शाम आयी आंधी-तूफान से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 163 बिजली पोल टूट कर गिर गये, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी. सोमवार की रात में प्रखंड का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा रहा. मंगलवार को गाड़ी फीडर, रानीपुर फीडर, तेतहली फीडर, सर्दियां फीडर व जगतपुरा फीडर से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पायीं है. बिजली कंपनी के अधिकारियों की मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति चालू हो जायेगी. बताया जाता है कि कुछ पोल जमीन से उखड़ चुके हैं तो कुछ गिर कर टूट गये हैं.अभी तक 163 पोलों में 75 पोल गाड़े जा चुके हैं, जबकि 57 पोलों के जरिए बिजली आपूर्ति बहाल की जा चुकी है. युद्धस्तर पर पोल गाड़ने व तार को का काम चल रहा है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लाखों रुपये से ज्यादा का नुक़सान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गये. जिससे कई जगह बिजली के पोल टूट गये. जिसके कारण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी में रात गुजारनी पड़ी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के घर में मोटर तक नहीं चला तो मोबाइल चार्ज नहीं होने के चलते मंगलवार की सुबह से ही बड़हरिया बाजार की ओर आ धमके हैं. बड़हरिया बाजार के टाउन फीडर बिजली आपूर्ति बहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel